SSC MTS Government Job Recruitment Notification 2022 • APPLY ONLINE

SHARE:

SSC MTS Recruitment 2022 Notification Has Been Out Now. Grab The Chance To Be A Government Employee Now. Read Complete Detail With Us.

SSC MTS Government Job Recruitment Notification 2022




कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) की भर्ती के लिए 22 मार्च 2022 को Notification जारी कर दिया है | इस भर्ती की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की Official Website ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं | 

यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी Tier-1 और Tier-2 | यह परीक्षा July 2022 में Computer Based/ Online होगी | इसमें कुल 3603 पदों पर भर्ती की जाएगी | 10वीं पास उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं |  

केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में विभिन्न रिक्त स्थानों को हर साल SSC MTS के माध्यम से भरा जाता है | आवेदन 22 मार्च 2022 से 30 अप्रैल 2022 तक कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर किया जा सकेगा | 

मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) में नॉन-टेक्निकल पद जैसे जमादार, चपरासी, चौकीदार, माली, सफाईवाला, दफ़्तरी आदि को शामिल किया जाता है | इस भर्ती में हवालदार पद की भर्ती भी शामिल हैं | 

आइये जानते हैं इस परीक्षा से जुड़ी कुछ Important Dates & Information. 

Exam Event & Important Dates For SSC MTS 2022

 SSC MTS Exam Event Important Dates
 Notification 22-Mar-2022
Application Form  22-Mar-2022
Last Date To Apply  30-Apr-2022
Last Date For Submission Of Application Fee Online 02-May-2022
 Last Date For Generation Of Offline Challan 03-May-2022
 Last Date For Application Fee Through Challan 04-May-2022
 Application Correction Facility 05-May-2022 to 09-May-2022
SSC MTS Tier - 1  July 2022 (Tentative)
SSC MTS Tier - 2  To be announced

भर्ती (Vacancy)

2022 में कुल 3603 पदों पर SSC MTS की भर्ती की जाएगी | 

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है | अधिक जानकारी के लिए notification देखें | 

परीक्षा प्रणाली (Mode Of Examination) 

यह परीक्षा Computer Based (Online) होगी | 

आयु सीमा (Age Limit)


 Code No. CategoryAge-relaxation permissible
beyond the upper age limit
 01 SC/ ST 5 years
 02  OBC 3 years
 03  PwD (Unreserved)  10 years
 04  PwD (OBC) 13 years 
 05  PwD (SC/ ST)  15 years 
 06  Ex-Servicemen (ESM) 03 years
 08  Defence Personnel  03 years
 09  Defence Personnel (SC/   ST) 08 years
 10 Central Government   Civilian Employees Up to 40 years of age
 11  Central Government   Civilian Employees (SC/   ST) Up to 45 years of age
 12 Widows/ Divorced   Women/ Women
 judicially separated and   who are not
 remarried.
 Up to 35 years of age
 13 Widows/ Divorced   Women/ Women
 judicially separated and   who are not
 remarried (SC/ ST).
 Up to 40 years of age
  • नोट : यहाँ PwD का अर्थ Person with Disability या विकलांग व्यक्तियों से है | 
  • Defence Personnel का अर्थ उन रक्षा कर्मियों से है जो किसी दूसरे देश के साथ युद्ध में या किसी अशांत क्षेत्र में सेवा के दौरान विकलांग हुए हों | 
  • Central Government Civilian Employee में Armed Forces, Judiciary और Elected Public Servant के अलावा वे सभी employee आते हैं जो केंद्र सरकार के लिए कार्य करते हैं |   
  • अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर देखें | 

वेतनमान (Salary)

इस पद के लिए ग्रेड पे 7th Pay Commission के अनुसार Pay Level - 1 या 1,800 निर्धारित है |  

आवेदन शुल्क (Application Fees)

 वर्ग (Category) आवेदन शुल्क (Application Fee)  
 सामान्य जाति, ओ.बी.सी. व आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग (General, OBC & EWS)  ₹100 
 अनुसूचित जनजाति, विकलांग वर्ग (SC / ST) शून्य (Nil)
EWS, PwD, महिला वर्ग (Female) शून्य (Nil)


चयन प्रक्रिया (Selection Process)

यह परीक्षा दो भागों में आयोजित होगी Tier-1 व Tier-2 | 
  • Tier-1 वैकल्पिक प्रश्न पत्र (Objective Type Paper) होगा जिसमें विभिन्न विषयों से 100 प्रश्न पूछे जाएँगे | 
  • Tier-2 वर्णात्मक प्रश्न पत्र (Descriptive Type Paper) होगा |
जो अभ्यार्थी Tier-1 परीक्षा Qualify कर लेगा उसे Tier-2 परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा | Tier-2 Cut Off Qualify करने के बाद चरणबद्ध तरीके से चयन होगा | 
नोट: हवालदार पद के लिए Physical Efficiency Test (PET) / Physical Standard Test (PST) भी होगा | 


महत्वपूर्ण लिंक / Important Links For SSC MTS Recruitment 2022 

 ऑनलाइन आवेदन (Apply Online)  Click here 
 आधिकारिक नोटिफिकेशन (Official Notification)  Click here 
 आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)  Click here 

Read SSC MTS Government Job Exam Syllabus & Pattern 2022

SSC MTS 2022 में आवेदन करने का तरीका (How To  Apply For SSC MTS 2022)

  • आवेदन ऑनलाइन  https://ssc.nic.in पर होगा | विस्तृत जानकारी के लिए Annexure-III और Annexure-IV देखें | वन टाइम रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म का सैंपल परफोमा क्रमशः Annexure-IIIA और Annexure-IVA के रूप में दिया है | 
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में उम्मीदवार को अपनी स्कैन्ड कलर पासपोर्ट साइज फ़ोटो (20 KB से 50 KB) अपलोड करनी है |  फ़ोटो इस नोटिफिकेशन के जारी होने से पहले 3 माह से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए | फ़ोटो 3.5 cm (चौ.) × 4.5 cm (लं.) की होनी चाहिए | 
  • यदि सही फोटोग्राफ़ अपलोड नहीं किया गया तो उम्मीदवार की एप्लीकेशन कैंसिल  जाएगी | पूरी जानकारी के लिए Annexure-5 पढ़ें | 
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन की अंतिम तारीख़ और समय 30-04-2022 (23:00) है |
  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की फॉर्म भरने के लिए अंतिम तिथि का इंतज़ार न करें | अंतिम तिथि के आसपास Site पर लोड ज्यादा बढ़ जाता है जिस कारण फॉर्म भरने में दिक्क्त हो सकती है | इसलिए जितना जल्दी हो सके अपना फॉर्म भर लें | 
  • यदि उपरोक्त में से किसी भी कारण से उम्मीदवार की एप्लीकेशन अंतिम तिथि तक Submit नहीं हो पाती है तो कमीशन इसके लिए ज़िम्मेदार नहीं होगा | 
  • अपने एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करने से पहले एक बार Preview करके अवश्य जाँच लें |    

ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने की प्रक्रिया (Procedure for filling online Application)

ऑनलाइन एप्लीकेशन के दो भाग हैं -
1. वन टाइम रजिस्ट्रेशन 
2. Exam के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन भरना |

Annexure-III 
Part-1 

One Time Registration
  • वन टाइम रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले नोटिफिकेशन में दी हुई जानकारी सावधानीपूर्वक पढ़ लें | 
  • वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुरू करने से पहले निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स अपने साथ रखें - 
  1.  मोबाइल नंबर (OTP द्वारा वेरफिकेशन के लिए)
  2. Email ID (OTP द्वारा वेरफिकेशन के लिए) 
  3. आधार कार्ड नंबर | आधार कार्ड नंबर नहीं है तो निम्नलिखित में से कोई भी एक ID नंबर (सलेक्शन के टाइम ओरिजिनल ID दिखानी होगी) : वोटर ID कार्ड, PAN, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, स्कूल/ कॉलेज ID या एम्प्लायर ID (Govt./ PSU/ Private)
  4. 10वीं का बोर्ड, रोल नंबर, पास करने का वर्ष | 
  5. विकलांगता नंबर यदि आप बेंचमार्क विकलांग हैं तो | 
  • वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए https://ssc.nic.in पर जाकर Login Section में Register पर Click करें | 
  • वन टाइम रजिस्ट्रेशन में निम्नलिखित जानकारी भरनी होती हैं -
  1. Basic details
  2. Additional and contact details
  3. Declaration. 
  • वन टाइम रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित Steps Follow करें -
  1. कुछ महत्वपूर्ण जानकारी (Aadhaar number, name, father's name, mothers' name, date of birth etc.) उचित कॉलम में दो बार होंगी जिससे किसी गलती की गुंजाइश न हो | 
  2. S No-1: आधार कार्ड या आइडेंटिटी कार्ड की information और नंबर डालें |  
  3. S No-2: 10वीं की मार्कशीट में दिए हुए नाम के अनुसार ही अपना नाम डालें | यदि  10वीं की मार्कशीट के बाद आपने अपने नाम में बदलाव किया है तो  S No-2c और 2d में दर्शाएँ | 
  4. S No-3: अपने पिताजी का नाम 10वीं की मार्कशीट के अनुसार भरें | 
  5. S No-4: अपनी माताजी का नाम 10वीं की मार्कशीट के अनुसार भरें |  
  6. S No-5: 10वीं की मार्कशीट में दी हुई अपनी Date Of Birth भरें | 
  7. S No-6: 10वीं की परीक्षा की जानकारी जैसे बोर्ड का नाम, रोल नंबर और पास करने का वर्ष भरें | 
  8. S No-7: लिंग (Gender) भरें | 
  9. S No-8: अधिकतम शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) भरें | 
  10. S No-9: अपना मोबाइल नंबर जो वर्तमान में एक्टिव हो क्योंकि उसे OTP द्वारा वेरीफाई किया जाएगा | 
  11. S No-10: अपनी एक्टिव Email ID क्योंकि उसे OTP द्वारा वेरीफाई किया जाएगा | 
  12. अपने स्थाई पते का राज्य / केंद्र शासित प्रदेश भरें | 
  13. जब S NO 1 से S NO 10 की जानकारी सेव हो जाएँ तब मोबाइल नंबर और ईमेल कन्फर्म करें | कन्फर्मेशन हो जाने पर आपका डाटा सेव हो जाएगा और आपका Registration Number डिस्प्ले हो जाएगा | आपका Registration Number और Password आपके मोबाइल नंबर पर आ जाएगा | 
  14. अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल सेव करने के 14 दिन के अंदर फॉर्म complete करना होगा नहीं तो डिटेल्स डिलीट हो जाएंगी | 
  15. Login करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर को Username में डालें और मोबाइल तथा ईमेल पर जनरेटेड पासवर्ड को Password में डालें | पहला login होने पर अपना पासवर्ड चेंज कर दें |   
  16.  Password बदलने के बाद नए पासवर्ड से दोबारा login करना होगा |
  17. Successful login के बाद आपके द्वारा भरी गई Basic Detail दिखाई देगी | आप चाहें तो Detail एडिट कर सकते हैं या फिर नीचे दिए हुए 'Next' बटन से अगले पेज पर जा सकते हैं |   
  18. S No-11: अपनी जाति से सम्बन्धित category चुनें | 
  19. S No-12: अपनी राष्ट्रीयता चुनें | 
  20. S No-13:  Visible Identification Mark से सम्बंधित जानकारी भरें | 
  21. S No-14: यदि कोई Benchmark Disability है तो उसकी जानकारी भरें | 
  22. S No-15 से S No-18: अपना स्थाई और वर्तमान पता भरें | जानकारी सेव करके Last Step के लिए आगे बढ़ें | 
  23. सेव्ड इनफार्मेशन का Draft Printout निकालें और सभी जानकारी ध्यान से जाँच लें | 
  24. Declaration ध्यान से पढ़ें | Declaration से सहमत होने पर Agree पर Click करें | 
  25. Final Submit करने पर आपके मोबाइल तथा ईमेल पर OTP आएगा | उचित जगह पर OTP डाल कर Final Submit करें | 

Annexure IV 
Part-2 

Online Application Form
  •  ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले, निम्नलिखित डेटा तैयार रखें:
  1. हाल ही में स्कैन किया गया रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो (सूचना के प्रकाशन की तिथि से तीन माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए) JPEG प्रारूप में (20 KB से 50 KB)। फोटोग्राफ लगभग 3.5 सेमी (चौड़ाई) x 4.5 सेमी (ऊंचाई) होना चाहिए। फोटोग्राफ बिना टोपी, चश्मों के बिनाऔर सामने के चेहरे का दृश्य साफ़ होना चाहिए |  धुंधली तस्वीर वाले आवेदन अस्वीकृत होंगे। यदि उम्मीदवार द्वारा उचित फोटोग्राफ अपलोड नहीं किया जाता है, उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। तस्वीरों का नमूना जोस्वीकार्य/अस्वीकार्य हैं, अनुबंध-V में दिया गया है | 
  2. JPEG प्रारूप में स्कैन किए गए हस्ताक्षर (10 से 20 KB)। हस्ताक्षर की इमेज लगभग 4.0 सेमी (चौड़ाई) x 2.0 सेमी (ऊंचाई) होना चाहिए।अस्पष्ट हस्ताक्षर वाले आवेदनों को अस्वीकार कर दिया जाएगा।
  3. शैक्षिक योग्यता का विवरण जैसे उत्तीर्ण वर्ष, रोल नंबर, प्रतिशत/सीजीपीए, बोर्ड का नाम, आदि | 
  • अपने 'पंजीकरण संख्या' और पासवर्ड के माध्यम से ऑनलाइन सिस्टम में लॉगिन करें।
  • 'मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ, और हवलदार (CBIC और CBN) Examination, 2021 Section Under 'Latest Notification' टैब के अंतर्गत 'Apply' लिंक पर क्लिक करें | 
  • S. NO -1 से 14 तक के कॉलम में सूचना आपके One Time Registration Data द्वारा स्वतः भर दी जाएगी जो की editable नहीं है। हालाँकि, यदि आप चाहते हैं तो किसी भी One Time Registration Data को आपके डैशबोर्ड के ऊपरी बाएँ कोने में दिए गए  'Modify Registration' बटन पर क्लिक करके Modify कर सकते हैं | आगे बढ़ने से पहले उपयुक्त सुधार करें | 
  • S. NO -15: परीक्षा केंद्रों को चुनें। आप एक ही क्षेत्र के भीतर परीक्षा केंद्र चुन सकते हैं । तीनों केंद्रों के लिए विकल्प Preference Series में दिया जाना चाहिए।
  • S. NO -16: यदि आप सशस्त्र बलों में सेवारत हैं या भूतपूर्व सैनिक हैं, तो आवश्यक जानकारी भरें । सैनिकों के बच्चे/ भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों को भूतपूर्व सैनिक नहीं माना जाता है इसलिए उन्हें 'No' Choose करना चाहिए।
  • S. NO -17.1: आप Cerebral (पक्षाघात) से पीड़ित हैं या नहीं, इस बारे में जानकारी प्रदान करें।
  • S. NO -17.2: बताएँ कि क्या आपके पास लिखने की शारीरिक क्षमता नहीं है आपकी ओर से लिखने वाले की जानकारी देना आवश्यक है। कृपया की सूचना के पैरा -8 को पढ़ें।
  • S. NO -17.3 से 17.5: यदि आप निम्नलिखित के अनुसार स्क्राइब की सुविधा प्राप्त करने के पात्र हैं परीक्षा की सूचना के पैरा-8 के अनुसार लिपिक की आवश्यकता बारे में जानकारी प्रदान करें।
  • S. NO -18: यदि आप आयु में छूट चाहते हैं, तो उपयुक्त आयु-छूट श्रेणी का चयन करें 
  • S. NO -19: Post-cum-States/ UTs/ CCAs  के लिए अपनी प्राथमिकताओं को Indicate करें | आपको सलाह दी जाती है कि आप राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अधिक से अधिक Preference दें | 
  • S. NO -20: अपनी उच्चतम योग्यता दर्शाएं।
  • S. NO -21: अपनी शैक्षिक योग्यता का विवरण प्रदान करें।
  • Declaration को ध्यान से देखें और "I Agree" चेक बॉक्स पर क्लिक करें यदि आपको स्वीकार हो। Captcha Code भरें।
  • यदि आपको Fee Payment से छूट नहीं है तो Fee Pay करने के लिए आगे बढ़ें।
  • जब आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाता है, तो इसे 'Provision' रूप में स्वीकार किया जाएगा। उम्मीदवार अपने स्वयं के रिकॉर्ड के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें। 

    

FAQ 

Q 1. इस परीक्षा में बैठने के लिए कम से कम शैक्षणिक योग्यता क्या है ? What is the minimum qualification required for appearing in this exam ?
A 1. 10 वीं पास / 10th Pass

Q 2. इस परीक्षा में बैठने के लिए कौन योग्य है ? Who is eligible for appearing in this exam ?
A 2. भारतीय नागरिक / Indian Citizen 

Q 3. Tier-1 Exam के एडमिट कार्ड कब आएँगे ? When will be Tier-1 exam admit card release ?
A 3. परीक्षा से एक हफ्ते पहले / One week before exam date

Q 4. इस परीक्षा के एडमिट कार्ड कहाँ से डाउनलोड होंगे ? From where can we download admit card of this exam ? 
A 4. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट से / Official website of SSC (Staff Selection Commission)

Q 5. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है ? Which is the official website of SSC ?

Q 6. एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कब तक किया जा सकता है ? When will we can do correction work in the application form ? 
A 6. 5 मई 2022 से 9 मई 2022  / 5 May 2022 to 9 May 2022

Q 7. क्या महिला वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क लगेगा ? Is there any exam fee for female category ?
A 7. नहीं / No 

Q 8. चालान के द्वारा ऑफलाइन फीस जमा करने की अंतिम तारीख क्या है ? What is the last date for submitting fees offline through challan ?   
A 8. 4 मई 2022 / 4 May 2022


उम्मीद करते हैं की उपरोक्त जानकारी आपके लिए उपयोगी रही हो | इस संबंध में यदि आपका कोई Question हो तो कमेंट करके अपने Questions हमसे जरूर पूछें | 

COMMENTS

Name

Allowance,1,English Grammar,24,G.K Questions,9,Government Jobs,11,Hindi Names,12,
ltr
item
VplayNews • G.K Questions & English Grammar's Present Indefinite Tense In Hindi : SSC MTS Government Job Recruitment Notification 2022 • APPLY ONLINE
SSC MTS Government Job Recruitment Notification 2022 • APPLY ONLINE
SSC MTS Recruitment 2022 Notification Has Been Out Now. Grab The Chance To Be A Government Employee Now. Read Complete Detail With Us.
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhrdA-ycERWFLmD-5p9X_-nCjD5u3CDSR1MKkYFe-BHWesLuhO7uEoPSFSeq6fZ-_emY_zsxGVfmI4smWI7ri1bYA2PdKsdX5_LemrGK_ms_1m7Gf5bn8DUNcxpDCNCwXQXktsFMwmfGQRINCQeU2HlFuKZ22G-IJki8O_Tu93FYN3MZNG00OjlI0T-/w640-h420/job-seeker-icon-28.jpg
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhrdA-ycERWFLmD-5p9X_-nCjD5u3CDSR1MKkYFe-BHWesLuhO7uEoPSFSeq6fZ-_emY_zsxGVfmI4smWI7ri1bYA2PdKsdX5_LemrGK_ms_1m7Gf5bn8DUNcxpDCNCwXQXktsFMwmfGQRINCQeU2HlFuKZ22G-IJki8O_Tu93FYN3MZNG00OjlI0T-/s72-w640-c-h420/job-seeker-icon-28.jpg
VplayNews • G.K Questions & English Grammar's Present Indefinite Tense In Hindi
https://vplaynews.blogspot.com/2022/03/ssc-mts-government-job-recruitment.html
https://vplaynews.blogspot.com/
https://vplaynews.blogspot.com/
https://vplaynews.blogspot.com/2022/03/ssc-mts-government-job-recruitment.html
true
8661295166295604893
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content