Have A Look On Exam Pattern & Syllabus Of BPSC Primary School Head Master 2022. Read Out The Syllabus For Sure Success In Exam. Good Luck!
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
- यह लिखित परीक्षा होगी जिसमें वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रश्न (Objective Type Questions) आएँगे |
- Primary School Head Master के Selection के लिए 150 प्रश्नों व अंकों की लिखित परीक्षा होगी |
- हर सही उत्तर का 1 अंक मिलेगा और गलत उत्तर के लिए 0.25 की Negative Marking होगी |
- इस Selection में कोई Interview Phase नहीं होगा | लिखित परीक्षा के बाद मेरिट के आधार पर Selection होगा |
- लिखित परीक्षा में सामान्य वर्ग (General Caste) के Candidates को 40%, पिछड़े वर्ग (OBC) के Candidates को 36.5%, अत्यंत पिछड़े वर्ग के Candidates को 34%, अनुसूचित जाति/ जनजाति (SC/ ST), महिलाओं (Female) एवं दिव्यांग (PwD) के Candidates को 32% न्यूनतम अर्हतांक (Minimum Qualifying Marks) प्राप्त करना आवश्यक है |
Exam Pattern
क्र.मं/ S.No. | विषय/ Subject | प्रश्न/ अधिकतम अंक= 150/ No. Of Question/ Max. Marks= 150 | समय अवधि Time Duration |
01 | सामान्य अध्ययन / General Studies | 75/ 75 | 2 घंटे/ 2 Hours |
02 | डी.एल.एड./ D.EL.Ed | 75/ 75 |
पाठ्यक्रम (Syllabus)
01) सामान्य अध्ययन (General Studies)
सामान्य विज्ञान के प्रश्न सामान्य प्रशंसा और विज्ञान की समझ को कवर करेंगे , रोजमर्रा के मामलों सहित अवलोकन और अनुभव जैसा कि एक शिक्षित से उम्मीद की जा सकती है जिसने किसी वैज्ञानिक विषय का विशेष अध्ययन नहीं किया हो | (Questions on General Science will cover general appreciation and under-standing of science, including matters of everyday observation and experience as may be expected of a educated person who has not made a special study of any scientific discipline).
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाओं पर प्रश्न जिसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम सहित बिहार के शामिल हैं | (Questions on Current events of national and international importance consist of national and international events including Bihar).
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन उन्नीसवीं सदी के पुनरुत्थान की प्रकृति और चरित्र से संबंधित होगा, राष्ट्रवाद की वृद्धि और स्वतंत्रता की प्राप्ति और उम्मीदवारों से भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में बिहार की भूमिका पर सवालों के जवाब देने की उम्मीद की जाएगी। (Indian National Movement will relate to the nature and character of the nineteenth century resurgence, Growth of nationalism and attainment of independence and candidates will be expected to answer questions on the role of Bihar in the freedom movement of India).
भारत और बिहार के भूगोल पर प्रश्न भारतीय कृषि और प्राकृतिक संसाधनों की मुख्य विशेषताओं सहित देश के भौतिक, सामाजिक और आर्थिक भूगोल से संबंधित होंगे | (Questions on Geography of India and Bihar will relate to physical, social and economic Geography of the Country including the main features of Indian agricultural and natural resources).
भारतीय राजनीति पर प्रश्न भारतीय संविधान, देश की राजनीतिक व्यवस्था, पंचायती राज विकास योजनाओं पर ज्ञान का परीक्षण करेंगे | (Questions on Indian Polity will test knowledge on the Indian constitutions, Country's political system, Panchayati raj development schemes).
COMMENTS