Read & Practice Exercise 3 Of Present Continuous Tense In Hindi & English. Also Check Answers From The Answer Key Given Below The Exercise.
दोस्तों हम एक बार फिर से आपके लिए Grammar सेक्शन के Tense Part से Present Continuous Tense की Exercise 3 लेकर आये हैं |
Grammar सीखने की ख़ास बात यह है कि इसकी जितनी प्रैक्टिस की जाए ये उतना ही Improve होती है | इसीलिए हम कोशिश कर रहे हैं कि हर सेक्शन की ज्यादा से ज्यादा Exercise Upload करें |
इसके साथ ही Grammar से सम्बंधित अन्य Post पढ़ना न भूलें |
Also Read
चलिए Present Continuous Tense Exercise 3 In Hindi & English शुरू करते हैं |
(a) Translate into English
- कांग्रेस पार्टी के विधायकों में आपसी मतभेद चल रहा है |
- सरकार द्वारा लड़कियों व गरीबों को शिक्षा प्रदान करने के लिए 'सब पढ़ो सब बढ़ो' अभियान चलाया जा रहा है |
- आर.बी.आई. अगले वर्ष होम लोन की ब्याज दरें बढ़ाने की तैयारी कर रहा है |
- कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से महंगाई बढ़ती ही जा रही है |
- देखो बच्चों को चुप कराओ! बहुत शोर कर रहे हैं |
- आजकल साड़ी पर मॉडर्न आर्ट के प्रिंट का फैशन चल रहा है |
- भीषण गर्मी के कारण मेरे पिताजी की सर में बहुत तेज दर्द हो रहा है |
- पिछले कुछ दिनों से पहाड़ों पर भूस्खलन की घटनाएँ बढ़ गई है क्योंकि मानसून चल रहा है |
- क्या तुम्हें लगता है कि मेरा वजन काम हो रहा है ?
- आजकल यवाओं के तनाव में आने का एक कारण उनकी दिनचर्या असंतुलित रहना भी हो रहा है |
- आओ चलो चलें! बाहर बारिश हो रही है, उसमें नहाते हैं |
(b) Translate into Hindi
- I am typing a formal letter at the moment.
- He is not going to take part in his school's annual day function.
- What do you think ? They are watching movie or having gossip ?
- Jack is learning French from a few days.
- The teacher is filling admission forms of new students.
- A group of people is planting trees alongside the railway track.
- Aren't you going to support the leaders ?
- Many of the students are taking participate in international drawing competition.
- Due to heavy rainfall in the city, savage system is getting choke.
- She is not getting my point. Can I ask why ?
- How much money they are demanding as donation ?
- The Prime Minister is addressing the nation in an event ?
Answers
(a) Translate into English
- There is a dissent of opinion going on among MLAs of Congress Party.
- Government is running 'Sab Padho Sab Badho' campaign to provide education to girls & poor.
- RBI is planning to increase interest rates on home loan next year.
- Inflation is increasing due to the lockdown caused by Corona.
- India is trying to pacify the ongoing war between Russia and Ukraine.
- Let the children be quiet! They are making a lot of noise.
- Nowadays, the fashion of modern art prints on sarees is going on.
- Due to the scorching heat, my father is having severe pain in his head.
- The incidents of landslides have increased on the hills since the last few days as the monsoon is going on.
- Do you think I'm losing weight ?
- Nowadays, one of the reasons for the youth coming under stress is that their daily routine remains unbalanced.
- Come let's go! It is raining outside, take a bath in it.
(b) Translate into Hindi
- मैं इस समय एक औपचारिक पत्र लिख रहा हूं।
- वह अपने स्कूल के वार्षिक दिवस समारोह में हिस्सा लेने नहीं जा रहे हैं।
- तुम क्या सोचते हो ? वे फिल्म देख रहे हैं या गपशप कर रहे हैं ?
- जैक कुछ दिनों से फ्रेंच सीख रहा है।
- शिक्षक नए छात्रों के प्रवेश फॉर्म भर रहे हैं।
- लोगों का एक समूह रेलवे ट्रैक के किनारे पेड़ लगा रहा है |
- क्या आप नेताओं का समर्थन करने नहीं जा रहे हैं ?
- उस स्कूल के कई छात्र अंतरराष्ट्रीय ड्राइंग प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।
- शहर में भारी बारिश के कारण सैवेज सिस्टम चोक होता जा रहा है।
- वह मेरी बात नहीं समझ रही है। क्या मैं पूछ सकता हूँ क्यों ?
- वे दान के रूप में कितने पैसे की मांग कर रहे हैं ?
- प्रधानमंत्री एक कार्यक्रम में राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं ?
हमें आशा है कि आपने इस Exercise की प्रैक्टिस पूरी ईमानदारी से की होगी और नीचे दिए गए उत्तर से मिलान भी सही से किया होगा | ऐसे ही Interesting Posts के लिए हमें Follow करते रहें |
COMMENTS